Home » वाणिज्य » मॉल में किराए पर उ"ाr जगह में 55 प्रतिशत बढ़ी, नई जगह की आपूर्ति रफ्तार

मॉल में किराए पर उ"ाr जगह में 55 प्रतिशत बढ़ी, नई जगह की आपूर्ति रफ्तार

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 5:38 PM GMT

मॉल में किराए पर उाr जगह में 55 प्रतिशत बढ़ी, नई जगह की आपूर्ति रफ्तार

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। बेहतर मांग के कारण इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान आ" मुख्य शहरों में मॉल में 23 लाख वर्गफुट जगह किराये पर ली गयीं हैं। यह इसमें सालाना स्तर पर 55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्शाती है। हालांकि इस साल की पहली तीन तिमाहियों में मॉल में खुदरा कारोबार की जगहों की आपूर्ति पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 63 प्रतिशत कम हुई हैं। प्रॉपर्टी के संबंध में सलाह देने वाली कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने यह जानकारी दी है। ये आ" शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद हैं। आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान चेन्नई में जगहों को किराये पर लेने की गतिविधियां इस दौरान काफी बढ़कर 3,11,088 वर्गफुट पर पहुंच गयी हैं। पिछले साल की समान अवधि में वहां 85,857 वर्गफुट जगह किराये पर ली गयी थीं। हैदराबाद में इस दौरान इस साल इस दौरान तीन लाख वर्गफुट जगह किराये पर उ"ाr जबकि पिछले साल यह कारोबार लगभग शून्य था। बेंगलुरु में इस साल पहली तीन तिमाही में मॉल में 5,07,250 वर्गफीट जगहें किराये पर ली गयी। यह पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है। कोलकाता में माल में जगह के पट्टे का कारोबार पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत बढ़कर 2,76,181 वर्गफुट पर पहुंच गयी हैं। आलोच्य अवधि के दौरान दिल्ली-एनसीआर में माल की जगह की पट्टेदारी का कारोबार एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़कर 4,71,456 वर्गफुट और मुंबई एवं अहमदाबाद में पांच-पांच प्रतिशत बढ़कर क्रमशः।,68,770 वर्गफुट और।,50,420 वर्गफुट पर पहुंच गया हैं। हालांकि पुणे एकमात्र शहर रहा जहां किराये पर जगह लेने में गिरावट आयी है। यहां यह 57 प्रतिशत कम होकर।,11,800 वर्गफुट पर आ गया है।

Share it
Top