Home » वाणिज्य » दो साल में 2,000 करोड़ का निवेश करेगी एम्मार इंडिया

दो साल में 2,000 करोड़ का निवेश करेगी एम्मार इंडिया

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:22 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एम्मार इंडिया अगले दो साल में अपनी मौजूदा जारी सभी 50 परियोजनाआंs को पूरा करने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय मल्होत्रा ने पीटीआई भाषा से कहा, ``हमारा ध्यान आपूर्ति पर है। हम मौजूदा परियोजनाआंs को पूरा करने के लिए अपने सभी माध्यम इस्तेमाल करेंगे। हमने साइट पर श्रमिकें की संख्या को बढ़ाकर 10,000 कर दिया है जो एक साल पहले।,000 थी।'' दुबई की एम्मार प्रॉपर्टीज 2005 में भारत की एमजीएफ डेवलपमेंट के साथ भागीदारी में भारतीय रीयल एस्टेट बाजार में उतरी थी। उसने संयुक्त उद्यम कंपनी एम्मार एमजीएफ के जरिये 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अप्रैल, 2016 में एम्मार प्रापर्टीज ने 11 साल पुराने इस संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की। उसके बाद से भारतीय उद्यम एम्मार इंडिया मौजूदा परियोजनाआंs के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की करीब 50 परियोजनाएं गुड़गांव, जयपुर, लखनउढ, मोहाली और चेन्नई में है। इन परियोजनाआंs के तहत 10,000 आवासीय इकाइयें का निर्माण किया जा रहा है। मल्होत्रा ने कहा कि पिछले साल जुलाई से हमें 2,000 अपार्टमेंट्स के पूर्ण होने का प्रमाण पत्र मिला है। ये इकाइयें उपभोक्ताआंs को सौंप दी गई हैं। हमारा अगले दो साल में सभी 10,000 इकाइयां ग्राहकें को देने का है।

Share it
Top