Home » वाणिज्य » चौथी तिमाही नतीजें, वृहद आंकड़ें से तय होगी बाजार की दिशा

चौथी तिमाही नतीजें, वृहद आंकड़ें से तय होगी बाजार की दिशा

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:26 PM GMT

चौथी तिमाही नतीजें, वृहद आंकड़ें से तय होगी बाजार की दिशा

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियें के चौथी तिमाही के आगे आने वाले और नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ें तथा फ्रांस के चुनाव के नतीजें से तय होगी। विशेषज्ञांs ने यह राय जताई है। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, ``मौजूदा तिमाही नतीजें के सीजन से शेयर आधारित उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। '' इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियें के नतीजे आने हैं उनमें भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डॉ रेड्डीज लैब शामिल हैं। उन्हेंने कहा कि फ्रांसीसी चुनाव के नतीजें और कंपनियें के तिमाही नतीजें के अगले चरण से बाजार की धारणा तय होगी। वृहद आर्थिक मोर्चे पर मार्च महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे। उसी दिन अप्रैल महीने की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आएंगे। कोटक सिक्योरिटीज के पीसीजी रिसर्च के वरिष्" उपाध्यक्ष दीपेन शाह ने कहा, ``आगे चलकर शेष बचे तिमाही नतीजों पर सभी की निगाह होगी। इससे इन उम्मीदें की पुष्टि होगी कि अर्थव्यवस्था में वृद्धि लौट रही है।'' उन्हेंने कहा कि फ्रांस के चुनाव के दूसरे चरण पर भी सभी की निगाह होगी। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबिनाश कुमार सुधांशु ने कहा, ``सप्ताह के दौरान कई वृहद आर्थिक आंकड़े मसलन मुद्रास्फीति एवं आईआईपी आएंगे। भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियें के तिमाही नतीजे भी सप्ताह के दौरान आने हैं। बाजार की निगाह तिमाही नतीजें पर होगी। इस सप्ताह कई घटनाक्रम हैं और ऐसे में हम उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं कर सकते।'' जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के

Share it
Top