Home » वाणिज्य » सुनील मेहता ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का कार्यभार संभाला

सुनील मेहता ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का कार्यभार संभाला

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:33 PM GMT

सुनील मेहता ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का कार्यभार संभाला

Share Post

नई दिल्ली, (वासं) श्री सुनील मेहता को पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री मेहता 22 जनवरी 2016 से कॉर्पोरेशन बैंक के कार्यपालक निदेशक के पद पर हैं। इससे पूर्व श्री मेहता इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। श्री मेहता कृषि में परास्नातक होने के साथ-साथ प्रबंधन में एमबीए भी हैं और इसके अतिरिक्त वे भारतीय बैंकिंग संस्थान के सर्टिफाइड एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं। वे एक अनुभवी बैंकर हैं जिनके पास शाखाओं, अंचल कार्यालयों और प्रधान कार्यालय के स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक तथा कार्यात्मक क्षमताओं में काम करने का 35 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने 1982 में इलाहाबाद बैंक में कृषि फील्ड अधिकारी के रूप में अपने बैंकिंग कॅरियर का आरंभ किया। कृषि, रिटेल, ऋण तथा योजना एवं विकास में विशेषज्ञता प्राप्त होने के कारण उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है। वे वर्ष 2000 में इजरायल जाने वाले भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे जिसका कार्य उन्नत-तकनीक युक्त कृषि के विकास मॉडल का अध्ययन करना और भारत में इसके कार्यान्वयन की संभावनाओं का पता लगाना था। उन्होंने आईआईएम, कोलकाता के प्रबंधन विकास कार्पाम में सहभागिता की है और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं द्वारा सामना की जा रही आर्थिक चुनौतियों पर इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित सेमिनार में भी भाग लिया है। श्री मेहता की पत्नी डॉ जयन्ती मेहता सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर के पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

Share it
Top