Home » वाणिज्य » इंटेक्स का एक्सेसरीज कारोबार में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

इंटेक्स का एक्सेसरीज कारोबार में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:35 PM GMT

इंटेक्स का एक्सेसरीज कारोबार में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता घरेलू कंपनी इंटेक्स को इस वित्त वर्ष में अपने एक्सेसरीज कारोबार के 40 प्रतिशत बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की उम्मीद है। फिलहाल एक्सेसरीज बाजार पर गैर ब्रांडेड उत्पादें का कब्जा है। शहर की कंपनी फिलहाल हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में पावर बैंक्स और चार्जर जैसी एक्सेसरीज का विनिर्माण करती है। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के कारोबार प्रमुख ःमोबाइल एक्सेसरीजः मनीष गुप्ता ने पीटीआई भाषा से कहा, ``पिछले साल हमारे एक्सेसरीज उत्पादें का कारोबार 100 करोड़ रुपये रहा। मुख्यतः एक्सेसरीज बाजार में ग्रे मार्केट का कब्जा है। ऐसी स्थिति में भी हमारे उत्पादें की स्वीकार्यता बढ़ रही है।'' उन्हेंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में हमारे एक्सेसरीज कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इंटेक्स का 65 प्रतिशत कारोबार मोबाइल हैंडसेट कारोबार से आता है शेष टिकाउढ उपभोक्ता खंड से मिलता है।

मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कुल कारोबार 4,600 करोड़ रुपये रहा।

Share it
Top