Home » वाणिज्य » पूंजी की सतत निकासी, तेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स 14 अंक टूटा

पूंजी की सतत निकासी, तेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स 14 अंक टूटा

👤 admin3 | Updated on:21 Jun 2017 7:54 PM GMT

पूंजी की सतत निकासी, तेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स 14 अंक टूटा

Share Post

मुंबई, (भाषा)। तेल कीमतों में गिरावट और पूंजी की सतत निकासी से सीमित दायरे में कारोबार के बीच आज सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और यह 14 अंक टूट गया। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु में सबसे अधिक 1.20 प्रतिशत की गिरावट आई। तेल एवं गैस 0.86 प्रतिशत, पीएसयू 0.68 प्रतिशत, वाहन 0.66 प्रतिशत, आईटी 0.50 प्रतिशत, टिकाउढ उपभोक्ता सामान 0.41 प्रतिशत, स्वास्थ सेवा 0.13 प्रतिशत और बैंकेक्स 0.11 प्रतिशत नीचे आया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,193.61 से 31,336.44 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 13.89 अंक या 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 31,283.64 अंक पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.04 अंक नीचे आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.90 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 9,633.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,608.60 से 9,650.45 अंक के दायरे में रहा। जियोजित फाइनेंशियल सव&िसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, स्त्र् त्र्ताजा संकेतकों के अभाव में बाजार अपने सकारात्मक रुख को कायम नहीं रख पाया। इसके अलावा रिजर्व बैंक की बै"क के मिनट्स पर भी सभी की निगाह है, जिससे पता चलेगा कि मुद्रास्फीति में कमी के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने अपने तटस्थ रुख में बदलाव किया है या नहीं। अत्यधिक आपूत&ि से वैश्व्कि बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। तेल एवं गैस खंड का सूचकांक 0.86 प्रतिशत टूटा। आयल इंडिया के शेयर में 2.51 प्रतिशत, ओएनजीसी में 2.10 प्रतिशत, गेल में 1.97 प्रतिशत, बीपीसीएल में 1.48 प्रतिशत और एचपीसीएल में 0.81 प्रतिशत का नुकसान रहा। जेट ईंधन की कीमतों में कमी की उम्मीद में एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। स्पाइसजेट का शेयर 4.03 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि जेट एयरवेज में 2.99 का प्रतिशत का लाभ रहा। इंटरग्लोग एविएशन के शेयर में 1.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। जीएसटी के क्dिरयान्वयन के बाद शुरुआती दिक्कतों की आशंका के मद्देनजर तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी व एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से यहां निवेशकों ने सतर्कता बरती। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 2.11 प्रतिशत की गिरावट आई। अन्य कंपनियों में अडाणी पोटर्स, ल्यूपिन, टीसीएस, कोल इंडिया, हीरो मोटोकार्प, पावरग्रिड, सिप्ला, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर ःडीवीआरः, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी लि. 1.63 प्रतिशत तक नीचे आए।

हालांकि कोटक बैंक का शेयर 0.85 प्रतिशत चढ़ गया। सनफार्मा में 0.80 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.76 प्रतिशत, विप्रो में 0.73 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.70 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.69 प्रतिशत, एशियन पेंट में 0.54 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.41 प्रतिशत का लाभ रहा। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 312.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 477.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.57 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का बाजार 0.49 प्रतिशत, सिंगापुर 0.81 प्रतिशत नीचे आया। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.52 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

Share it
Top