Home » वाणिज्य » रिलायंस कैप को शेयरधारकों की बै"क के लिए मंजूरी मिली

रिलायंस कैप को शेयरधारकों की बै"क के लिए मंजूरी मिली

👤 admin3 | Updated on:21 Jun 2017 7:56 PM GMT

रिलायंस कैप को शेयरधारकों की बैक के लिए मंजूरी मिली

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। रिलायंस कैपिटल को अपने आवास रिण कारोबार को अलग करने को लेकर शेयरधारकों की बै"क बुलाने के लिये नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ःएनसीएलटीः से मंजूरी मिल गयी है। इस कदम से आवास वित्त कंपनी की अलग से सूचीबद्धता का रास्ता सुगम होगा। कंपनी को पहले ही बंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज से इस बारे में त्र्अनापत्ति प्रमाणपत्र स्त्र् मिल चुका है। रिलायंस कैपिटल ने कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस की सूचीबद्धता सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।रिलायंस होम फाइनेंस की सूचीबद्धता के बाद रिलायंस कैपिटल में प्रत्येक एक शेयर के लिये शेयरधारकों को कंपनी का एक शेयर मिलेगा। रिलायंस कैपिटल ने नियामकीय सूचना में कहा कि प्रस्ताव से सभी मौजूदा शेयरधारकों के शेयर का मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और इससे रिलायंस कैपिटल के करीब 10 लाख शेयरधारकों को लाभ होगा। कंपनी के शेयरधारकों की 24 जुलाई को बै"क होगी जिसमें कंपनी के रीयल एस्टेट कर्ज कारोबार को अलग कर उसे पूर्ण अनुषंगी रिलायंस होम फाइनेंस के रूप में अलग करने पर विचार किया जाएगा।

Share it
Top