Home » वाणिज्य » बीएलएस इंटरनेशनल का अफगान दूतावास से अनुबंध

बीएलएस इंटरनेशनल का अफगान दूतावास से अनुबंध

👤 admin3 | Updated on:21 Jun 2017 7:57 PM GMT

बीएलएस इंटरनेशनल का अफगान दूतावास से अनुबंध

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) वीजा व पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली बीएलएस इंटरनेशनल को संयुक्त अरब अमीरात स्थित अफगानिस्तान दूतावास से इस सेवा केलिए "sका मिला है। एक बयान के अनुसार इस समझौते के तहत बीएलएस इंटरनेशनल अफगान नागरिकों के पंजीकरण के जरिए दूतावास संबधी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इस अनुबंध के तहत बीएलएस इंटरनेशनल अफगानिस्तान दूतावास के लिए यूएई, कुवैत, ओमान, बहरीन व कतर में आवेदन केंद्र खोलेगी। इस अनुबंध का उद्देश्य खाड़ी देशों में रहने वाले अफगान नागरिकों को बेहतर व प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना है। सौदे के वित्तीय पहलू की सूचना नहीं दी गयी है।

Share it
Top