Home » वाणिज्य » एचपी इंक ने पेश की नोटबुक्स की नई श्रृंखला

एचपी इंक ने पेश की नोटबुक्स की नई श्रृंखला

👤 admin3 | Updated on:21 Jun 2017 7:58 PM GMT

एचपी इंक ने पेश की नोटबुक्स की नई श्रृंखला

Share Post

नई दिल्ली, (वासं)। छात्रों, पेशेवरों और युवाओं के बीच रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एचपी इंक ने आज बेहतरीन नोटबुक्स की एक नई श्रृंखला की पेशकश की जिनमें विंडोज़ इंक की क्षमताएं मौजूद हैं। इस पोर्टफोलियो में एचपी पैविलियन x360 और एचपी स्पेक्टर x360 दो नए कंवर्टिबल नोटबुक्स की एक श्रृंखला शामिल है। छात्रों और पेशेवरों की रचनात्मक जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से पेश की गई नई श्रृंखला में नवीनतम 7वीं पीढ़ी के प्रोसेसर, आईपीएस एफएचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले', 4 जीबी तक एनविडिया डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड' और हाइब्रिड स्टोरेज' जैसी खूबियों से युक्त है जो शक्ति और काम करने की ताकत का बेजोड़ मिश्रण मुहैया कराती हैं। शानदार उपयोगकर्ताओं की ओर एचपी द्वारा लगातार ध्यान दिए जाने के प्रयास के अंतर्गत ही ये नोटबुक्स बेहतरीन डिजाइन से युक्त हैं और इनमें आज के छात्रों और आने वाले कल के अन्वेषणकर्ताओं को प्रेरित करने की खूबियां मौजूद हैं। उपयोगकर्ताओं के अनुभव को वास्तविक अर्थों में क्रांतिकारी बनाना एचपी एक्टिव पेन की एक अतिरिक्त खूबी है जिससे इस्तेमाल करने वालों को विंडोज़ इंक क्षमताओं का इस्तेमाल कर अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने में मदद मिल सकती है। इस्तेमाल करने वालों को सीधे स्क्रीन पर कलाकारी कर, हाईलाइट कर और लिखकर इस्तेमाल करने वालों के लिए रचनात्मक के नए आयाम खुलते हैं। एचपी एक्टिव पेन इस्तेमाल करने वालों को सोशल शेयरिंग को व्यक्तिकृत बनाने का भी मौका देती है। यह खूबी इंकिंग विद ऑफिस से बखूबी जुड़ती है और ढेर सारे नवोन्मेषी इंकिंग एप्लिकेशंस के साथ आती है। सुमीर चंद्रा, प्रबंध निदेशक, एचपी इंक इंडिया ने कहा, ''उचित प्रकार के उपकरणों और प्रौद्योगिकी के साथ भारत की बेहतरीन प्रतिभा अपनी कुशलता में इजाफा कर सकती है और अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल कर सकती है।'' उन्होंने कहा, ''बाजार में सबसे अग्रणी होने के नाते एचपी ने हमेशा ही उपभोक्ताओं को श्रेणी के लिहाज से सर्वश्रेष्" डिवाइसें मुहैया कराई हैं और आकर्षक इंकिंग खूबियों से युक्त नोटबुक्स की नई श्रृंखला की पेशकश करते हुए हम बेहद खुश हैं। अपनी शक्तिशाली कंप्यूटिंग के साथ यह नोटबुक श्रृंखला शानदार डिस्प्ले और नवोन्मेषी क्षमताओं के दम पर लोगों के विचारों को जीवन में उतारने और प्रदर्शित करने के तरीके को बदल देगी।''

केतन पटेल, वरिष्" निदेशक, पर्सनल सिस्टम्स, एचपी इंक इंडिया ने कहा, ''एचपी में हम लगातार आज के युवाओं की व्यक्तिगत और पेशेवर जरूरतों के लिहाज से अविश्वसनीय ग्राहक अनुभव मुहैया कराने की लगातार कोशिश करते हैं। पैविलियन और स्पेक्टर डिवाइसों की नई श्रृंखला इंकिंग पारितंत्र के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं। उनकी कल्पनाओं को सच करने की ताकत देकर और उनकी इच्छाओं और कुशलताओं को शक्ति देकर वे छात्रों और युवा पेशेवरों की रचनात्मक एवं कार्य संबंधी जरूरतों को साकार करेंगे।''

Share it
Top