Home » वाणिज्य » सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों ने भी किया योग

सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों ने भी किया योग

👤 admin3 | Updated on:21 Jun 2017 7:58 PM GMT

सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों ने भी किया योग

Share Post

नई दिल्ली, (वासं)। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा योग को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी योग का आकर्षण बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज निजी क्षेत्र कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया। विमानन कंपनी इंडिगो ने देश के 39 हवाई अड्डों पर आज योग सत्र आयोजित किए। इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा, स्त्र् त्र्इंडिगो में हम सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य को ही बेहतर नहीं चाहते हैं, हम हर चीज में स्त्रफिटनेस स्त्र् चाहते हैं, चाहे वह परिचालन हो, ग्राहक संबंध हो या फिर कंपनी की वित्तीय स्थिरता। हमारा मानना है कि इस शुरुआत कर्मचारियों के स्वस्थ रहने से होगी। देश की प्रमुख आनलाइन फैशन कंपनी जबॉन्ग तथा आनलाइन रिचार्ज एवं बिल भुगतान कंपनी मोबिद्रिक ने भी अपने कर्मचारियों के लिए योग सत्र आयोजित किए। सूत्रों ने बताया कि जबॉन्ग और मोबिद्रिक दोनों ने अपने कर्मचारियों को योग कराने के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं लेने पर 25,000 से 30,000 रुपये खर्च किए। आईटी क्षेत्र की कंपनी एचसीएल ने योग पर जानकारी देने के लिए विशेषज्ञ बुलाई। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की प्रतिबद्धता जताएं। ई कामर्स क्षेत्र की कंपनी अमेजन ने देशभर में 17 केंद्रों पर अपने कर्मचारियों के लिए योग सत्र का आयोजन किया। रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने गुड़गांव में अपने कर्मचारियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया। रीबॉक ने आयुष मंत्रालय के साथ संयोजन में शहर में लोकप्रिय स्थानों....डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ प्रोमिनेड, डीएलएफ साकेत, मॉल आफ इंडिया, कनॉट प्लेस और राहगिरि में विशेष योग सत्र आयोजित किए।

स्कोप स्कोप के चेयरमैन वेद प्रकाश ने आज यहां स्कोप कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय योगा डे का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में स्कोप और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों ने भारी संख्या में शिरकत की। मुंगेर योगा केंद्र के योग गुरु सौरभ समीर ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को योगा के फायदों के बारे में जानकारी दी और योगासनों का भी प्रदर्शन किया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ः टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के सभी कार्यालयों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री एस.के. बिश्वास, निदेशक (कार्मिक) ने टीएचडीसी ऋषिकेश में एक योग शिविर का उदघाटन किया तथा उसमें भाग लिया। इस अवसर पर श्री श्रीधर पात्रा, निदेशक (वित्त), श्री एच.एल. अरोरा, कार्यपालक निदेशक (.एंड एम.), श्री विजय गोयल, महाप्रबन्धक (कार्मिक/कॉरपोरेट संचार), श्री एस.आर. मिश्रा, महाप्रबन्धक (सामाजिक व पर्यावरण), श्री अजय माथुर, महाप्रबनधक(वाणिज्यिक), श्री वी.के. बडोनी, महाप्रबन्धक (नियोजन) तथा श्री जे. बेहरा,महाप्रन्धक (वित्त) उपस्थित रहे। यह शिविर टीएचडीसी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए आयोजित किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके उपरांत योग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पंतजलि योग समिति,ऋषिकेश द्वारा योग तथा दैनिक जीवन में उसके लाभ पर विस्तार से जानकारी दी गयी । इस अवसर पर आचार्यकुलम, हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने योग के विभिन्न आसनों की प्रस्तुति भी की। सभी ने इन कार्पामों की सराहना की।

एनएमडीसीः सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान एनएमडीसी लिमिटेड ने आज यहां अपने हैदराबाद स्थित मुख्यालय में तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया। इस मौके पर कंपनी की उत्पादन परियोजनाओं किरंडुल, बेचेली, डोनिमलाई, पन्ना और कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मकसद स्वस्थ भारत मिशन के साथ कर्मचारियों में योग के प्रति उच्च स्तर तक संचेतना लाना और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनके लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव लाना है। कंपनी के निदेशक उत्पादन पीके सत्यर्थी और निदेशक कार्मिको संदीप लुला ने स्वयं योगासनों में भाग लेकर कर्मचारियों को भागेदारी के लिए प्रेरित कर संदेश दिया कि योग और ध्यान हमें तनावरहित स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है और इसे अपने जीवन के अंग के बतौर अपनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी सरकार की पहलों और कार्यक्रमोंöस्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, कैशलैस लेन-देन, डिजीटल इंडिया और स्किल इंडिया आदि में हमेशा से ही अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है। इस अवसर पर विवेकानंद योगा अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के योग शिक्षक जी. श्रीनिवास ने अपने दो टेनरोंöकुमारी सुहासिनी और राजेन्द्र के साथ आसनों और प्राणायाम क्रियाओं का प्रदर्शन किया, जिसका कंपनी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों ने अनुसरण किया।

एनएचपीसी ः भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी,एनएचपीसी ने 21 जून, 2017 को पूरे जोश एवं उत्साह के साथतृतीयअंतर्राष्ट्रीययोग दिवस मनाया । श्री के. एम. सिंह,अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी ने फरीदाबाद में एनएचपीसी आवासीय परिसर में श्री बलराज जोशी,निदेशक (तकनीकी) और श्री एन. के. जैन,निदेशक (कार्मिक) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सामुदायिक योग सत्रका शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लाभों को समझाया।उपरोक्तसामुदायिक योग सत्रमेंएनएचपीसी के कर्मचारियों और उनके परिवारोंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Share it
Top