Home » वाणिज्य » वीजा विवाद में इंफोसिस का न्यूयॉर्क प्रांत के साथ समझौता

वीजा विवाद में इंफोसिस का न्यूयॉर्क प्रांत के साथ समझौता

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 3:41 PM GMT

वीजा विवाद में इंफोसिस का न्यूयॉर्क प्रांत के साथ समझौता

Share Post

न्यूयॉर्क, (भाषा)। भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने एच-।बी कार्य वीजा कार्यक्ढ्रम के कथित त्र्प्रक्ढ्रियात्मक दुरुपयोग स्त्र् के मामले में अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के साथ लिए 10 लाख डालर में समझौता किया है। इंफोसिस इन आरोपों का खंडन करती रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से "ाrक पहले यह समझौता सामने आया है। उल्लेखनीय है कि मोदी के अपनी इस बै"क में इस मुद्दे को उ"ाने की संभावना है।

न्यूयॉर्क के अटार्नी जनरल एरिक टी श्नेइडरमैन ने कहा कि इस जांच को समाप्त करने के लिए भारतीय कंपनी ने 10 लाख डालर में निपटान किया है।

बयान के अनुसार इंफोसिस सैकड़ों कर्मचारियों को मुआवजा देने और कर चुकाने में विफल रही। वहीं कंपनी ने इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी करने से इनकार करते हुए कहा है कि न्यूयार्क की जांच उस कर राशि से जुड़ी है जिसका भुगतान उसने 2010-11 में कर दिया था।

Share it
Top