Home » वाणिज्य » वैश्व्कि संकेतों और आभूषण विक्ढ्रsताओं की लिवाली से सोने में तेजी

वैश्व्कि संकेतों और आभूषण विक्ढ्रsताओं की लिवाली से सोने में तेजी

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 3:47 PM GMT

वैश्व्कि संकेतों और आभूषण विक्ढ्रsताओं की लिवाली से सोने में तेजी

Share Post

नई दिल्ली, ः 24 जुलाई ःभाषाः सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई। विदेशों में मजबूती के रूख और स्थानीय आभूषण विक्ढ्रsताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के र्साफा बाजार में आज सोने की कीमत 35 रूपये की तेजी के साथ 29,225 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उ"ान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 25 रूपये की तेजी के साथ 39,075 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दर में आगे वृद्धि की सीमित संभावना की वजह से डॉलर के कमजोर होने और मजबूत होते वैश्व्कि रूख की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्ढ्रsताओं की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यतः सोने की कीमतों में तेजी आई।

न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ।,256.60 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.68 डॉलर प्रति औंस हो गया।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव 35 .. 35 रूपये की तेजी के साथ क्ढ्रमशः 29,225 रूपये और 29,075 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गये। कल इसमें 90 रूपये की तेजी आई थी।

हालांकि गिन्नी 24,400 रूपये प्रति आ" ग्राम पर अपरिवत&ित बनी रही।

सोने की ही तरह से चांदी तैयार 25 रूपये की तेजी के साथ 39,075 रूपये प्रतिकिग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 20 रूपये की तेजी के साथ 38,485 रूपये प्रति किग्रा बोली गयी।

चांदी सिक्का के भाव लिवाल 72,000 रूपये और बिकवाल 73,000 रूपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे।

Share it
Top