Home » वाणिज्य » भारत में जीएसटी समाधान के लिए करेंगे 10 करोड़ डॉलर का निवेश : डीएचएल

भारत में जीएसटी समाधान के लिए करेंगे 10 करोड़ डॉलर का निवेश : डीएचएल

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 3:50 PM GMT

भारत में जीएसटी समाधान के लिए करेंगे 10 करोड़ डॉलर का निवेश : डीएचएल

Share Post

सिंगापुर, (भाषा)। लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली वैश्व्कि कंपनी डीएचएल की आने वाले वर्षों में भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। अभी वह अपने ग्राहकों के साथ माल एवं सेवाकर ःजीएसटीः के अनुरूप तैयार होने के लिए काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी अगले महीने से लागू होना है। जीएसटी लागू होने के बाद मांग में संभावित बढ़ोत्तरी को देखते हुए कंपनी की योजना अगले 3-4 साल में भारत में 10 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश की है। इसका उपयोग वह अपनी आपूत&ि श्रृंखला परिचालन का विस्तार करने में करेगी। डीएचएल ग्राहक समाधान एवं नवोन्मेष के जीवन रक्षा विज्ञान एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के अध्यक्ष स्कॉट एलिसन ने कहा, स्त्र् त्र्हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि भारतीय बाजार के लिए नए समाधान कैसे तैयार किए जाएं।

Share it
Top