Home » वाणिज्य » कम होने लगे सोना -चांदी के दाम

कम होने लगे सोना -चांदी के दाम

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Sep 2019 7:45 AM GMT

कम होने लगे सोना -चांदी के दाम

Share Post

कम होने लगे सोना -चांदी के दाम

मुंबई। लगातार कई दिनों से चल रहा सोने और चांदी में बढ़ोतरी का सिलसिला कल यानी सोमवार को थम गया. सप्ताह के पहले दिन सोने और चांदी गिरकर बंद हुए।

सर्राफा बाजार में सोने का दाम 300 रुपए घटकर 39,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने के दामों में ये गिरावट मांग कमजोर होने और मजबूत रुपए की वजह से देखने को मिली है।

अब बात अगर चांदी के भाव की जाए तो चांदी कल 1400 टूटकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. चांदी भी कमजोर मांग की शिकार हुई. यहीं कारण है कि कल चांदी भी गिरकर बंद हुआ.

वैश्विक रुख पर ये रहा सोने का हाल-

वैश्विक रुख की बात करें, तो वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी गिरावट के साथ बंद हुआ हैं. वैश्विक स्तर की बात करें तो लंदन और न्यूयॉर्क में सोना टूटकर 1,506 डॉलर प्रति औंस पर के करीब कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी 0.27 डॉलर की गिरावट में 18.05 डॉलर प्रति औंस पर रही.

99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना-

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 300 रुपये लुढ़ककर के 39,525 रुपये से गिरकर 39,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक कीमत को देखते हुए अभी भी हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग में तेजी नहीं आई है.

सोने में निवेश करने में लोगों की दिलचस्पी लगातार कई बढ़ रही है.यही कारण है कि सोना 40,000 का आंकड़ा पार कर गया था. आमतौर पर गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। ऐसा इसलिए है कि गोल्ड दशकों से लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है. हालांकि गोल्ड ने साल दर साल अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन इसका रिटर्न एकदम से लोगों को करोड़पति नहीं बनाता है।

Share it
Top