Home » वाणिज्य » रिलायंस जियो ने 5जी पर कहा- स्‍पेक्‍ट्रम की कीमत पर गौर करने की जरूरत

रिलायंस जियो ने 5जी पर कहा- स्‍पेक्‍ट्रम की कीमत पर गौर करने की जरूरत

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Oct 2019 10:10 AM GMT

रिलायंस जियो ने 5जी पर कहा- स्‍पेक्‍ट्रम की कीमत पर गौर करने की जरूरत

Share Post

नई दिल्‍ली । निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में सोमवार को कहा कि सरकार को स्पेक्ट्रम की समयबद्ध तरीके से उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि देश को इस क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका में लाने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की कीमत पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है। इस बीच एरिक्सन ने घोषणा की है कि भारत में 5जी सेवा के चालू होते ही वह देश में इसके लिए उपकरण बनाना शुरू कर देगी।

रिलायंस जियो इंफोकॉम के निदेशक मंडल के सदस्य महेंद्र नहाटा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2019 को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को समय पर स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी में भी लंबे अंतराल को खत्‍म किया जाना चाहिए।

नहाटा ने कहा कि इसके अलावा टेलीकॉम उद्योग को दो नीलामियों के बीच आखिरी नीलामी में निकले मूल्य के आधार पर स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को 5जी क्षेत्र में अगुवा बनाने के लिए स्पेक्ट्रम के मूल्य पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उन्‍होंने ये भी कहा कि स्पेक्ट्रम के ऊंचे दाम से 5जी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को दूरसंचार क्षेत्र के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।

भारत में एरिक्सन 5जी उपकरण बनाने के लिए है तैयार

स्वीडन की दूरसंचार उपकरण मैन्युफैक्चरर एरिक्सन ने भी घोषणा की है कि भारत में 5जी सेवा के चालू होते ही वह यही इसके लिए उपकरण बनाना शुरू कर देगी। एरिक्सन के प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) नुनजिओ मिरतिलो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 में कहा कि इस साल हम यह कह सकते हैं कि एक बार देश में 5जी शुरू हो जाएगा तो हम अपने उत्पादन को 4जी से 5जी में बदलने के लिए तैयार हैं। हिस

Share it
Top