Home » वाणिज्य » दिवाली तक 40 हजार के पार हो सकता है सोना!

दिवाली तक 40 हजार के पार हो सकता है सोना!

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Oct 2019 10:33 AM GMT

दिवाली तक 40 हजार के पार हो सकता है सोना!

Share Post

नई दिल्ली। जैसे -जैसे दिवाली पास आते जा रही है वैसे-वैसे सोने और चांदी की कीमतें में तेजी आती जा रही है. कल सोमवार यानी की सप्ताह के पहले दिन भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में बढ़त देखी गई है।

कल दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 230 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया.कमजोर रुपये और त्योहारी मांग के कारण सोने में यह तेजी देखने को मिली है। जानकारों को कहना है कि दिवाली तक सोना चालीस हजार के पार हो सकत है।

अब नजर अगर चांदी की कीमतों पर डाली जाए तो चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली. चाँदी कल 110 रुपये की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली किये जाने से चांदी की कीमतों में यह उछाल देखने को मिला है.

वैश्विक बाजार का हाल –

वैश्विक बाजार की बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना और चांदी दोनों में ही तेजी देखने को मिला. न्यूयॉर्क में सोना हाजिर आज 1.70 डॉलर चमककर 1,492.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर चमककर 1,493.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया.अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम-39,370 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम -39,200 रुपये

चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम – 46,750 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम – 45,435 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई – 920 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई – 930 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम – 30,200 रुपये

Share it
Top