Home » वाणिज्य » विप्रो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 36 फीसदी बढ़ा

विप्रो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 36 फीसदी बढ़ा

👤 manish kumar | Updated on:15 Oct 2019 3:42 PM GMT

विप्रो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 36 फीसदी बढ़ा

Share Post

बेंगलुरु/नई दिल्‍ली । देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो को वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उम्‍मीद से बेहतर मुनाफा हुआ है। कंपनी ने मंगलवार को अपने नतीजे घोषि‍त किए।

दूसरी तिमाही के दौरान विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 2561.30 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में विप्रो को 1885.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा करीब 6.2 फीसदी बढ़ा है। जून तिमाही में विप्रो को 2387.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मैनेजिंग डायरेक्टर अबिदाली नीमचवाला ने कहा कि रेवेन्यू और मार्जिन दोनों के मोर्चे पर कंपनी का सितम्बर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन रहा है। विदेश में दी जा रही सर्विस भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने की रणनीति पर आगे बढ़ते हुए कंपनी ने देश में एक बड़ी डील साइन की है। हिस

Share it
Top