Home » वाणिज्य » मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों से की वन-टू-वन मुलाकात

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों से की वन-टू-वन मुलाकात

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Oct 2019 2:11 PM GMT

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों से की वन-टू-वन मुलाकात

Share Post

इंदौर। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिये मध्यप्रदेश पूरे देश में एक आदर्श राज्य बने, इसके लिये सरकार हर संभव कदम उठायेगी। श्री कमल नाथ आज इंदौर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की पूर्व संध्या पर ब्रिलियंट कन्वेशन सेन्टर में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात कर रहे थे।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि पिछले आठ माह के कार्यकाल में सरकार ने अपने निर्णयों से प्रदेश में औद्योगिक मित्र का एक वातावरण तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आये और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले।

कमल नाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों को मुलाकात के दौरान सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों से भी अवगत कराया।

कमल नाथ से आज आईटी क्षेत्र में काम कर रही इम्पेटस टेक्नोलॉजी यूएसए के सीईओ श्री प्रवीण काकरिया और सिम्बॉटिक फार्मा कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री अनिल सतवानी ने मुलाकात की।

Share it
Top