Home » वाणिज्य » लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

👤 Veer Arjun | Updated on:18 Oct 2019 1:14 PM GMT

लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

Share Post

मुंबई/नई दिल्‍ली । लगातार छठे दिन सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 246.32 अंक बढ़कर 39,298.38 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 75.50 अंक बढ़कर 11,661.85 पर बंद हुआ।

दरअसल 19 मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि बाजार में लगातार छठें भी दिन तेजी रही है। इस हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स करीब 2.9 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं, निफ्टी में तीन फीसदी की तेजी देखी गई है। आज के कारोबार में निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स में तेजी रही। वहीं, पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी देखी गई। एजेंसी हिस

Share it
Top