Home » वाणिज्य » सिप्ला ने संक्रामक विरोधी दवा एलोरेस का किया अधिग्रहण

सिप्ला ने संक्रामक विरोधी दवा एलोरेस का किया अधिग्रहण

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 2:59 PM GMT

सिप्ला ने संक्रामक विरोधी दवा एलोरेस का किया अधिग्रहण

Share Post

नई दिल्ली । देश की अग्रिणी दवा कंपनी सिप्ला ने संक्रामक विरोधी दवा एलोरेस का अधिग्रहण किया है।

शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस पेटेंटेड दवा को वीनस रेमेडीज से खरीदा है। हालांकि अभ सौदे से संबंधित वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है। सिप्ला को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण से ब्रांडेड भारतीय क्रिटिकल केयर क्षेत्र में कंपनी उपस्थिति मजबूत होगी।

एलोरेस एक नोवेल संयोजन है जिसका उपयोग एंटीबायोटिक प्रतिरोध ब्रेकर (एआरबी) के रूप में किया जाता है। हिस

Share it
Top