Home » वाणिज्य » मील का पत्थर साबित होगा मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश : कमलनाथ

मील का पत्थर साबित होगा मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश : कमलनाथ

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 4:21 AM GMT

मील का पत्थर साबित होगा मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश : कमलनाथ

Share Post

इंदौर। अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मध्‍यप्रदेश की व्‍यापारिक राजधानी इंदौर में मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा । मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह पहल प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने में सहायक होगा । आयोजन में देश-विदेश से आए 800 से अधिक उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं । इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये तक के करार होने की संभावना जताई जा रही है । कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की पूर्व संध्या पर ब्रिलियंट कन्वेशन सेन्टर में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात भी की है ताकि मध्य प्रदेश के प्रति उनमें अलग भाव पैदा हो । मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया है। उद्घाटन के दौरान रंगारग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन से प्रदेश के 02 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है ।

सीएम कमलनाथ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है। यह कोई मेला नहीं है, न ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया कार्यक्रम है। यहां से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का टाइगर कैपिटल है। प्रदेश को उद्योगों का हब बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इंडिया इन्क्रेडिबल है लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप हमारे शहरों तक ही नहीं बल्कि गांवों और कस्बों में पहुंचे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिये मध्यप्रदेश पूरे देश में एक आदर्श राज्य बने, इसके लिये सरकार हर संभव कदम उठा रही है । पिछले आठ माह के कार्यकाल में सरकार ने अपने निर्णयों से प्रदेश में औद्योगिक मित्र का एक वातावरण तैयार किया है। हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आये और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता मध्यप्रदेश को एक ऐसी दिशा और दृष्टि देना है, जिससे प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो। प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि हम उनका उपयोग कैसे 'मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश' बनाने में करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश को हमने रोजगार से जोड़ा है। सबसे पहले निवेशकों का विश्वास मध्यप्रदेश के प्रति हो, इस दिशा में हमने काम किया है और हम काफी हद तक इसमें सफल भी हुए हैं। हमारे लिए वही निवेश महत्वपूर्ण है और उसी को हम प्रोत्साहित करेंगे जो अधिक से अधिक रोजगार दे और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाए।

आज आयोजन में पूरे दिन विभिन्न सत्र चलेंगे, जिनमें देश के नामचीन उद्योगपति अपने अनुभवों को साझा करेंगे। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार अपनी तरफ से निवेश के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां इन सभी के बीच साझा करेगी । अभी देशभर के अलावा भी इस समिट में कई देशों ने भी निवेश के अपने प्रस्ताव दिए हैं। हिस

Share it
Top