Home » वाणिज्य » शादियां आते ही महंगा होने लगा सोना - चांदी

शादियां आते ही महंगा होने लगा सोना - चांदी

👤 manish kumar | Updated on:5 Nov 2019 9:23 AM GMT

शादियां आते ही महंगा होने लगा सोना - चांदी

Share Post

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है, इसी के साथ ही शादी का सीजन शुरू हो चुका है. शादी का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।

कल सोने और चांदी ने तेजी के साथ कारोबार किया. कल जहां सोने की कीमतों में करीब 115 रुपये का उछाल देखने को मिला, वहीं चांदी में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई।

दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 78 रुपये बढ़कर 40,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शुक्रवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 39,185 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी का भाव 200 रुपये बढ़कर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इससे पहले शुक्रवार को चांदी 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

अब बात अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की जाये तो विदेशों में सोने में गिरावट रही. सोना हाजिर 3.30 डॉलर टूटकर 1,510.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा एक डॉलर चमककर 1,512.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले 16 महीने से जारी व्यापार युद्ध के संबंध समझौते की उम्मीद से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है।

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम – 40,085 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम – 39,915 रुपये

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम – 48,100 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम – 46,638 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई – 920 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई – 930 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम – 30,300 रुपये

Share it
Top