Home » वाणिज्य » पश्चिम बंगाल में बिजनेस टूरिज्म बढ़ा

पश्चिम बंगाल में बिजनेस टूरिज्म बढ़ा

👤 Veer Arjun | Updated on:6 Nov 2019 4:30 AM GMT

पश्चिम बंगाल में बिजनेस टूरिज्म बढ़ा

Share Post

कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि राज्य में बिजनेस टूरिज्म बढ़ा है। राजधानी कोलकाता समेत अन्य शहरी क्षेत्रों के बिजनेस मीटिंग केंद्रों में सुविधाओं के कारण 2020 के लिए बुकिंग मिलने लगी है। राज्य पर्यटन विभाग ने बुधवार को आंकड़े जारी किए हैं। इसमें दावा किया गया है कि यह सरकार की विकासमूलक कार्यों की सफलता का परिचायक है।

विभाग ने कहा है कि बिजनेस टूरिज्म जिसे माइस (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, एग्जीबिशन) टूरिज्म भी कहा जाता है, के लिए लगातार बुकिंग हो रही है। कोलकाता से सटे न्यू टाउन में मौजूद विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर 2020 के लिए 46 बुकिंग हो चुकी हैं। कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद बड़े होटलों में मीटिंग्स और वाणिज्यिक परिचर्चा के लिए कमरों की संख्या बढ़ाई गई है। दो साल पहले महानगर के विभिन्न होटलों में ऐसे कमरों की संख्या 3800 थी जो अब बढ़ाकर 5000 कर दी गई है।

विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चंद मिनट की दूरी पर है। यह मीटिंग्स के लिए लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है। बुधवार से कोलकाता में चार दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आगाज यहीं होना है। इसका आयोजन केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है। कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी भी औद्योगिक जगत के लिए कम लुभावना नहीं है। मुख्यमंत्री ने दीघा समुद्र तट पर भी पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यहां दीघाश्री बांग्ला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर स्थापित किया गया है।

Share it
Top