Home » वाणिज्य » 100 रुपये किलो के करीब पहुंची प्याज की कीमत

100 रुपये किलो के करीब पहुंची प्याज की कीमत

👤 manish kumar | Updated on:6 Nov 2019 2:34 PM GMT

100 रुपये किलो के करीब पहुंची प्याज की कीमत

Share Post

नई दिल्ली। प्याज की कीमतें में तेजी है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. ये तेजी से बढ़ती ही जा रही है. 20 से 30 रुपए प्रति किलो मिलने वाला प्याजा आज 80 से 90 रुपए में मिल रहा है.इतना ही नहीं ये कीमतें कम होने की बजाये तेजी से बढ़ रही हैं. जितनी तेजी के साथ ये कीमतें बढ़ रही हैं, उन्हें देख के लग रहा है कि जल्द ही प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर लेगी.

आम आदमी को खरीदने में आम आदमी के आंसू निकल रहे हैं. उसके रसोई का बजट तेजी से बिगड़ता ही जा रहा है वो समझ नहीं पा रहा है कि वो प्याज का तड़का लगाए या नहीं.

प्याज की कीमतों में तेजी-

देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 80 रुपए से 90 रुपए प्रति किलो है. तो वहीं पटना में प्याज 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. बीते दो सप्ताह में प्याज की कीमतों में 20 से 35 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि थोक मंड़ी में प्याज का थोक भाव 30 से 35 रुपए प्रति किलो है.

प्याज की कीमतों में तेजी आने से आलाम ये हो गया है कि जहां लोग किलो में प्याज खरीदते थे.अब वो पाव में प्याज खरीदने लगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अभी कीमतों में और भी ज्यादा तेजी आएगी.

80 रुपये प्रति किलो पहुंची कीमत –

अगस्त और सितंबर महीने में प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी.प्याज की आवक कम होने से फिर से कीमतों में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है. फेस्टीव सीजन के दौरान तो कीमतें फिर भी काबू में थी. लेकिन फेस्टीव सीजन खत्म होते ही कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है.

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, लासलगांव होलसेल मार्केट में प्याज की होलसेल प्राइस 55.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यह 4 चार साल के सबसे बड़े लेवल पर है. इससे पहले अगस्त की शुरुआत में इसकी कीमत 13 रुपये थी.

रिटेल में 80 रुपये हुई कीमत-

रिटेल में प्याज की कीमत 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80 रुपये हो चुकी है. व्यापारियों ने कीमतों में और बढ़ोतरी होने की आशंका व्यक्त की है क्योंकि नवंबर महीने में बारिश से फसल को नुकसान हुआ है. होल सेल मार्केट में पिछले 3 महीनों के दौरान प्याज की कीमतों में 4 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है

पटना और दिल्ली की थोक मंड़ियों में महाराष्ट्र के नासिक से प्याज आता है. लेकिन भारी बारिश की वजह से सप्लाइ लगभग ठप पड़ा गई है.दिल्ली के कारोबारियों का कहना है कि बाजार में प्याज की सपलाई काफी कम हो गई है. अभी तक पुराना प्याज मंडी में बेचा जा रहा था. लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण अब प्याज की कीमतें बढ़ा दी गई है.प्याज की कीमतों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है।

Share it
Top