Home » वाणिज्य » अयोध्‍या फैसले पर जजों के आसाधरण फैसले को सलाम: आनंद महिंद्रा

अयोध्‍या फैसले पर जजों के आसाधरण फैसले को सलाम: आनंद महिंद्रा

👤 mukesh | Updated on:10 Nov 2019 5:39 AM GMT

अयोध्‍या फैसले पर जजों के आसाधरण फैसले को सलाम: आनंद महिंद्रा

Share Post

नई दिल्‍ली। अयोध्‍या में विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायधीश रंजन गगोई के नेतृत्‍व वाली पांच सदस्‍यीय बेंच के फैसले पर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपनी प्रतिक्रिया में पांचों जजों का जिक्र करते हुए कहा कि 1.3 अरब लोग इस फैसले का इंतजार कर रहे थे।

आनंद महिंद्रा ने कहा कि फैसला देने वाली बेंच ने असाधारण साहस और जबरदस्त सोच दिखाई। मैं उन्हें कर्तव्य निभाने और देश में न्याय प्रक्रिया को जारी रखने के लिए सलाम करता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया है। पांच जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला दिया। मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन रामलला विराजमान को दी जाए और मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने में ट्रस्ट बने और इसकी योजना तैयार की जाए।

मुख्‍य न्‍यायाधीश ने मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन दिए जाने का फैसला सुनाया, जो कि विवादित जमीन की तुलना में दोगुनी है। मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गगोई ने कहा कि ढहाया गया ढांचा ही भगवान राम का जन्मस्थान है और हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है। एजेंसी (हि.स.)

Share it
Top