Home » वाणिज्य » पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी, डीजल सस्ता

पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी, डीजल सस्ता

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 5:05 AM GMT

पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी, डीजल सस्ता

Share Post

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में राहत दी गई है। आोएमसी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 73.20 रुपये, 78.87 रुपये, 75.91 रुपये और 76.08 रुपये लीटर हो गई है। चार महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 65.85 रुपये, 69.07 रुपये, 68.26 रुपये और 69.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इसी तरह राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमत में ओएमसी ने बढ़ोतरी की है। नोएडा में पेट्रोल 74.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है जबकि डीजल 66.16 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 73.08 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है, जबकि डीजल 65.19 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top