Home » वाणिज्य » भारतीय शेयर बाजार में 17 नवम्बर को अरामको का खुलेगा आईपीओ

भारतीय शेयर बाजार में 17 नवम्बर को अरामको का खुलेगा आईपीओ

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 5:33 AM GMT

भारतीय शेयर बाजार में 17 नवम्बर को अरामको का खुलेगा आईपीओ

Share Post

नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी तेल क्षेत्र की कंपनी सऊदी अरामको का बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) आगामी 17 नवम्बर को खुलेगा। अरामको की ओर से भारतीय शेयर बाजार को जमा कराए गए प्रॉस्पेक्टस से यह जानकारी मिली है। जमा कराए गए प्रॉस्पेक्टस में हिस्सेदारी बिक्री के आकार या मूल्य दायरे के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

कंपनी ने 658 पेज का प्रॉस्पेक्टस जारी किया है । इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी व्यक्तिगत निवेशकों को 0.5 प्रतिशत शेयर बेचेगी। हालांकि, कंपनी ने बड़े संस्थागत निवेशकों को बिक्री के लिए शेयर का प्रतिशत तय नहीं किया है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद पांच दिसम्बर को फाइनल शेयर प्राइस तय किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कई सालों की देरी के बाद अरामको के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह रियाद स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर बिक्री की घोषणा की थी। सऊदी अरामको दुनिया की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी है। दुनिया की कच्चे तेल की जरूरत का दस प्रतिशत अकेले यह कंपनी पूरा करती है। वर्ष 2018 में अरामको ने 111.1 अरब डॉलर (7.66 लाख करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया है। जो एप्पल (59.5 अरब डॉलर), रायल डेच शेल (23.9 अरब डॉलर) और एग्जॉन मोबिल (20.8 अरब डॉलर) से काफी ज्यादा है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top