Home » वाणिज्य » सोने और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या आज का रेट

सोने और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या आज का रेट

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 5:38 AM GMT

सोने और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या आज का रेट

Share Post

नई दिल्ली। सोने और चांदी में नरमी का सिलसिला कल यानी की रविवार के दिन भी जारी रहा है. बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1800 रुपये की गिरावट लिए रहे.

कारोबार की शुरुआत में बीते सोमवार को सोना 38920 रुपये पर खुलने के बाद बीते शनिवार को 38740 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा रहा है. चांदी में व्यापार की शुरुआत 46575 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 44875 रुपये के स्तर हुए हैं.

कारोबारी दिनों में सोने का स्तर 39,010 के नीचे में 38,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिका.वहीं बात अगर अब चांदी के कारोबार की जाये तो कारोबारी दिनों में चांदी ऊपर में 46775 तथा नीचे 44850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी.

ये तो रहे बीते सप्ताह के आंकड़े अब बात अगर आज के सोने और चांदी के कारोबार की जाये तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी नजर आ रही है. कोमेक्स पर सोना 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 1464.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में मजबूती दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है.

एंजेल कमोडिटीज ब्रोकिंग के अनुज गुप्ता की निवेश सलाह

सोना (दिसंबर): बेचें-37800 रुपये,

स्टॉपलॉस-38050 रुपये,

लक्ष्य-37400 रुपये

(एजेंसी हिस.)

Share it
Top