Home » वाणिज्य » कैट करेगा अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ राष्‍ट्रव्‍यापी आंदोलन

कैट करेगा अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ राष्‍ट्रव्‍यापी आंदोलन

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 6:54 AM GMT

कैट करेगा अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ राष्‍ट्रव्‍यापी आंदोलन

Share Post

नई दिल्‍ली। कारोबा‍रियों के संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अमेजन और फ्लि‍पकार्ट के खिलाफ एक देशव्‍यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। कैट ने राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में इसकी घोषणा की। कैट के तत्वाधान में नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में देशभर के 27 राज्‍यों से शामिल प्रमुख कारोबारी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि हम अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एक ठोस और निर्णायक लड़ाई छेड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

दरअसल, कैट ने इस सम्‍मेलन का आयोजन ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन छूट और एफडीआई नीति के उल्‍लंघन को लेकर किया है। कैट का कहना है कि इन ई-कॉमर्स कंपनियों की नीति की वजह से देशभर के करीब 7 करोड़ से अधिक कारोबारियों और खुदरा व्यापारियों का धंधा- पानी यानी कारोबार खत्‍म और बर्बाद होने की कगार पर आ गया है।

इस मौके पर कारोबारियों के संगठन को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कारोबारियों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन 13 नवम्बर, 2019 से शुरू होगा और यह 10 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा। सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप का समय आ गया है। इस मुद्दे पर कैट शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगेगा और अपनी बात उनके समक्ष रखेगा, क्‍योंकि यह महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दा देश के घरेलू व्यापार और छोटे उद्योगों को प्रभावित कर रहा है, जो कि सरकार के लिए राजस्व का सबसे बड़ा जरिया है।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कारोबारियों के इस आंदोलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स, टॉयज़ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन एवं फेडरेशन ऑफ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देशभर के करीब 40 हजार व्यापारियों व खुदरा कारोबारियों का संगठन कैट के नेतृत्व में इस आंदोलन में शामिल होंगे।

कैट के इस राष्‍टीय सम्‍मेलन में ट्रांसपोर्टर्स, किसानों, छोटे उद्योगों, उपभोक्ताओं, हॉकरों, स्व-नियोजित समूहों, महिला उद्यमियों और अन्य लोगों सहित खुदरा व्यापार के अन्य क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने भी भाग लिया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top