Home » वाणिज्य » अक्‍टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़ी

अक्‍टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़ी

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 11:48 AM GMT

अक्‍टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़ी

Share Post

नई दिल्‍ली। ऑटो सेक्‍टर में छाई आर्थिक सुस्‍ती के बादल अब छंटने लगे हैं। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर महीने में 0.28 फीसदी बढ़कर 2 लाख 85 हजार 27 यूनिट रही, जो कि पिछले साल अक्टूबर में 2 लाख 84 हजार 223 यूनिट थी। हालांकि, यूटिलिटी वाहनों, छोटी कारों और परिवहन वाहनों को छोड़कर सभी कैटेग्री के वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए। सियाम के आंकड़ों के अनुसार कारों की कुल बिक्री पिछले महीने 6.34 फीसदी घटकर 01 लाख 73 हजार 649 यूनिट रह गई, जबकि अक्टूबर, 2018 में 01 लाख 85 हजार 400 यात्री वाहन बिके थे।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 15.88 फीसदी घटकर 11 लाख 16 हजार 970 यूनिट रही। सियाम के मुताबिक मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री में 14.43 फीसदी कमी आई। यह अक्टूबर 2018 में बिक्री (20 लाख 53 हजार 497 यूनिट) के मुकाबले 17 लाख 57 हजार 264 यूनिट रही। इसके अलावा कॉमर्शियल व्हीकल वाहनों की बिक्री में पिछले महीने 23.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top