Home » वाणिज्य » बीएसएनएल के करीब 70 हजार कर्मचारियों ने चुना वीआरएस : चेयरमैन

बीएसएनएल के करीब 70 हजार कर्मचारियों ने चुना वीआरएस : चेयरमैन

👤 manish kumar | Updated on:11 Nov 2019 1:26 PM GMT

बीएसएनएल के करीब 70 हजार कर्मचारियों ने चुना वीआरएस : चेयरमैन

Share Post

नई दिल्‍ली । भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के करीब 70 हजार कर्मचारियों ने पिछले हफ्ते लॉन्‍च हुए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को चुना है। यह जानकारी बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर पीके पुरवर ने सोमवार को दी। पुरवर ने कहा कि कुल मिलाकर बीएसएनएल के एक लाख कर्मचारी वीआरएस के योग्‍य हैं। फिलहाल बीएसएनएल के कर्मचारियों की कुल संख्‍या करीब डेढ़ लाख है।

पीके पुरवर ने कहा कि बीएसएनएल का लक्ष्‍य है कि करीब 77 हजार कर्मचारी वीआरएस का चयन करेंगे और वर्तमान वीआरएस योजना की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। पुरवर ने कहा कि वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों की संख्‍या 70 हजार पहुंच गई है, जिसकी कर्मचारियों की तरफ से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

टेलीकॉम विभाग ने बीएसएनएल से कहा था कि वह वीआरएस स्‍कीम लॉन्‍च करने के बाद बेहतर परिचालन और कारोबार सुनिश्चित करे, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के टेलीफोन एक्‍सचेंज के लिए। ऐसा इसलिए कहा गया क्‍योंकि वीआरएस स्‍कीम के बाद कर्मचारियों की संख्‍या घटकर आधी रह जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल ने पिछले हफ्ते इस स्‍कीम को लॉन्‍च किया था, जिसके तहत बीएसएनएल के सभी नियमित और स्‍थाई कर्मचारी, जिनमें अन्‍य संस्‍थानों से डेप्‍यूटेशन (प्रतिन्‍युक्ति) पर बीएसएनएल के बाहर पोस्‍टेड (नियुक्‍त) कर्मचारी भी शामिल हैं, जो 50 साल या इससे ज्‍यादा उम्र के होने और इसके लिए योग्‍य हैं। हिस

Share it
Top