Home » वाणिज्य » हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 40,356 पर बंद

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 40,356 पर बंद

👤 mukesh | Updated on:15 Nov 2019 11:00 AM GMT

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 40,356 पर बंद

Share Post

नई दिल्ली. सप्ताह का आखिरी दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ती नजर आ आई. बाजार दिन की ऊंचाई के करीब पहुंचा था. सेंसेक्स 40,600 के पार निकल गया है, तो वहीं निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 70.21 (0.17%) अंकों की तेजी के साथ 40,356.69 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी 23.20 (0.20%) अंक तेजी के साथ 11,895.30 के स्तर पर बंद हुआ है.

इन शेयरों में रही गिरावट-

अब नजर अगर तेजी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों की जाये तो Bharti Infratel, Bharti Airtel, SBI, Zee Entertainment और Grasim Industries के शेयर आज के major gainers शेयर में शामिल रहे हैं. जबकि IOC, Hero MotoCorp, BPCL, Maruti Suzuki और ITC के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

मिड कैप में रही तेजी-

बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में जहां 0.63 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखऩे को मिल. सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी के दम पर PSU बैंक इंडेक्स 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे .फार्मा, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डालें तो इस हफ्ते सेंसेक्स 0.60% चढ़ा है जबकि निफ्टी 0.30% ऊपर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी हफ्ते भर में 1.30% चढ़ा है. इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 0.7% ऊपर रहा है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top