Home » वाणिज्य » सोने के भाव में आई मामूली तेजी

सोने के भाव में आई मामूली तेजी

👤 mukesh | Updated on:16 Nov 2019 7:13 AM GMT

सोने के भाव में आई मामूली तेजी

Share Post

नई दिल्ली. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला कल यानी की शुक्रवार को भी जारी रहा. कल सोने बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. सोना 20 रुपए चढ़कर 39,440 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 525 रुपए लुढ़ककर 45,675 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.

सोने की कीमतों में तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही नरमी और डॉलर में रही तेजी के कारण घरेलू स्तर पर तेजी देखने को मिली है. जबकि गुरुवार को सोना 15 रुपये की मामूली तेजी के साथ 38,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी आने से चांदी के भाव में यह उछाल देखने को मिला है.वहीं गुरुवार को चांदी 50 रुपये की तेजी के साथ 45,726 रुपए किलो पर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी के कारोबार पर नजर डाली जाये तो कल यानी की शुक्रवार अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद मुनाफावूसली हुईहै. जिससे कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है.

लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.85 डॉलर उतरकर 1,463.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा था. दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.70 डॉलर गिरकर 1,469.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया था. चांदी हाजिर 0.13 डॉलर फिसलकर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही था.

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम – 39,440 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम – 39,270 रुपये

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम – 45,675 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम – 44,190 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई – 910 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई – 920 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम – 30,200 रुपये (एजेंसी हिस.)

Share it
Top