Home » वाणिज्य » अब दालों ने उड़ाई सरकार की नींद, उड़द दाल 100 के पार

अब दालों ने उड़ाई सरकार की नींद, उड़द दाल 100 के पार

👤 mukesh | Updated on:18 Nov 2019 10:49 AM GMT

अब दालों ने उड़ाई सरकार की नींद, उड़द दाल 100 के पार

Share Post

नई दिल्ली. प्याज और टमाटर के बाद अब दाल की कीमतें आम आदमी को रुलाने में पीछे नहीं है. दाल की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. तुअर और उड़द दाल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. बढ़ती कीमतों को देखते हुए सचिवों की कमिटी ने दालों की सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

दाल की बढ़ती कीमतों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. प्याज और टमाटर के बाद अब ये दाल की कीमतें हैं जो कि लगातार बढ़ रही है. अगर पिछले एक हफ्ते के अंदर ही देखा जाये तो दालों के दाम 5 से 6 रुपये तक बढ़े हैं. अब बात अगर दालों की कीमतों की जाये तो उड़द दाल की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. तो वहीं तुअर दाल 98 रुपये प्रति किलो के आसपास मिल रही है. मूंग के दाम भी 95 रुपये प्रति किलो के आसपास हैं. मसूर दाल का भाव 72 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच गया है.

दालों की बढ़ती कीमतों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. क्योंकि वैसे ही सरकार टमाटर और प्याज के दामों से परेशान है. वो उन्हें ही संभाल नहीं पा रही है. ऐसे में दालों की कीमतों का बढ़ाना एक बड़ी परेशानी है. दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार काफी परेशान है. इसलिए वो इन पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठाने में लगी हुई है. हाल ही में बढ़ती कीमतों पर सरकार ने सचिवों की कमिटी ने एक बैठक भी की थी.

कमिटी ने काफी सारे निर्देश दिए हैं जिससे दालों की सप्लाई बढ़ाई जाए. पहले जितने भी दाल का इम्पोर्ट किया है, उसको जल्द से जल्द क्लियरेंस दिया जाएगा ताकि वो दाल जल्दी बाजार में पहुंच सके. इसी को लेकर ये भी तय किया गया है कि NAFED घरेलू बाजार से प्रोक्यूरमेंट करेगा और जरूरत पड़ने पर इम्पोर्ट भी किया जाएगा. ये कदम सरकार इसलिए उठाने जा रही है ताकि सरकार 20 लाख टन दाल का बफर स्टॉक बनाए रखे. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top