Home » वाणिज्य » सस्ती कॉल दरों का गया जमाना, एयरटेल ने भी प्रीपेड दरों में की भारी वृद्धि

सस्ती कॉल दरों का गया जमाना, एयरटेल ने भी प्रीपेड दरों में की भारी वृद्धि

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 5:23 AM GMT

सस्ती कॉल दरों का गया जमाना, एयरटेल ने भी प्रीपेड दरों में की भारी वृद्धि

Share Post

नई दिल्ली.वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ घंटों बाद रविवार को भारती एयरटेल ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें तीन दिसम्बर से 42 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. एयरटेल ने बयान में कहा, भारती एयरटेल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये संशोधित शुल्क की घोषणा कर रहा है.

ये दर मंगलवार से लागू होंगी. कंपनी ने कहा कि नए प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे. एयरटेल के नये प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपये प्रतिदिन तक की वृद्धि की गई है और इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है.

कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी. प्रतिस्पर्धी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 42 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की है. वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के बाद अब जियो ने भी टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. रिलायंस जियो ने मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की.

जियो की नई दरें छह दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह उपभोक्ता-प्रथम के अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है. कंपनी ने दावा किया है कि वह इस कारण शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी. कंपनी ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाऊ बनाने रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top