Home » वाणिज्य » जियो ने भी बढ़ाई मोबाईल सेवाओं की दरें, नई दरें छह से प्रभावी

जियो ने भी बढ़ाई मोबाईल सेवाओं की दरें, नई दरें छह से प्रभावी

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 5:31 AM GMT

जियो ने भी बढ़ाई मोबाईल सेवाओं की दरें, नई दरें छह से प्रभावी

Share Post

नई दिल्ली. एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के बाद रिलायंस ने जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा रविवार को कर दी है। जियो की बढ़ी हुई नई दरें छह दिसम्बर से प्रभावी होंगी और 40 फीसदी तक महंगी होंगी. हालांकि, कंपनी ने जारी बयान में कहा कि वह कंज्यूमर फर्स्ट के अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है. साथ ही कंपनी ने ये भी दावा किया कि वह इन वजहों से शुल्क 40 फीसदी बढ़ाने के साथ-साथ 300 फीसदी लाभ भी देगी.

कंपनी ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाऊ बनाने रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी. इसके अलावा जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के साथ परामर्श प्रक्रिया में सहयोग करते रहेगी.

रिलायंस जियो ने वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों को बढ़ाने की घोषणा के बाद ये बयान जारी किया है. वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 फीसदी तक और एयरटेल ने 10-50 फसदी तक महंगी की है. इन दोनों मोबाइल कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसम्बर से प्रभावी होंगी.

कंपनी ने कहा कि वह दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर सरकार के साथ परामर्श प्रक्रिया में सहयोग करते रहेगी। रिलायंस जियो ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के द्वारा बढ़ी दरों की घोषणा के बाद बयान जारी किया. वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक और एयरटेल ने 50.10 प्रतिशत तक महंगी की है. इन दोनों कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसंबर से प्रभावी होंगी. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top