Home » वाणिज्य » SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 8:30 AM GMT

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम

Share Post

नई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए अपने एक अहम नियम में बदलाव कर दिया है. साथ ही बैंक ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

SBI अपने ग्राहकों के मैगनेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड (Debit Card) को ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड में बदल रहा है. अगर आपने अबतक अपने मैगनेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को नए कार्ड में नहीं बदलवाया है तो अब भी आपके पास मौका है. आप अपने होम ब्रांच में जाकर 31 दिसंबर 2019 तक ये काम कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी. अगर आप 31 दिसंबर, 2019 तक यह काम नहीं करते हैं, तो आपका डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देगा. साथ ही आप अपने बैंक खाते में रखे पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे.

एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को ये बात कहीं है. एसबीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन ग्राहकों के पास पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा. इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 है. साथ ही बैंक ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि डेबिट कार्ड को बदलवाना क्यों जरूरी है. बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये आपकी ही सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्रिप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है. क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top