Home » वाणिज्य » वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल ग्राहकों के लिए लेकर आए खुशखबरी

वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल ग्राहकों के लिए लेकर आए खुशखबरी

👤 mukesh | Updated on:7 Dec 2019 9:29 AM GMT

वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल ग्राहकों के लिए लेकर आए खुशखबरी

Share Post

नई दिल्ली.अगर आप वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के यूजर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.क्योंकि आपकी हर टेंशन को इन टेलिकॉम कंपनियों ने खत्म कर दिया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने तीन दिसंबर को अपने नए प्लान जारी किए थे. उस दौरान इन तीनों कंपनियों ने अनलिमिटेड नाम से कई सारे पेश किए लेकिन सच्चाई यह थी कि किसी भी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलती थी.

तीन दिसंबर से नए टैरिफ लागू होने के बाद एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने अपने सभी प्लान के साथ फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) शुरू की थी जिसके तहत सभी प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग की सीमा तय की गई थी. उदाहरण के तौर पर 28 दिनों वाले प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलते थे.

एयरटेल वोडाफोन और आइडिया के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ना मिलने की खबर के बाद ग्राहकों ने भी वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के इस फैसले का विरोध किया.लिहाजा यूजर्स की नाराजगी के चलते अब यह लिमिट हटा दी गई है.अब यूजर्स के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए कोई मिनट लिमिट नहीं है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों को वास्तव में अनलिमिटेड कॉलिंग देने का एलान किया है…तो आइए जानते आखिर ट्वीट कर इन टेलिकॉम कंपनियों ने क्या कहा हैं.

वोडाफोन ने ट्वीट में कहा गया है क फ्री का मतलब अभी भी फ्री होता है. अब हमारे अनलिमिटेड प्लान्स से किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स का लुत्फ उठाइए. वोडाफोन के सभी प्लान अब अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अपडेट कर दिए गए हैं. तो वहीं एयरटेल इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूजर्स को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, हमने आपकी बात सुनी, और हम बदलाव कर रहे हैं. कल से आप भारत में किसी भी नेटवर्क पर कंपनी के अनलिमिटेड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. कोई शर्त नहीं.इसका मतलब है कि यूजर्स को बिना किसी लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने का ऑप्शन मिलेगा.

वहीं, अब एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने FUP को खत्म करने का एलान किया है. ऐसे में वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के ग्राहक सभी कंपनियों के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे, जबकि जियो के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कुछ ही मिनट्स मिलेंगे. उसके बाद जियो के यूजर्स से प्रति मिनट 6 पैसे वसूले जाएंगे. बता दें कि रिलायंस जियो इसी साल अक्टूबर में IUC का एलान किया जिसके दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो के ग्राहकों को प्रति मिनट 6 पैसे देने पड़ रहे हैं. जियो के ग्राहकों को नए टैरिफ प्लान के साथ भी आईयूसी शुल्क देना पड़ रहा है.. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top