Home » वाणिज्य » मारुति सुजुकी इंडिया ने नवम्बर में बढ़ाया चार प्रतिशत उत्पादन

मारुति सुजुकी इंडिया ने नवम्बर में बढ़ाया चार प्रतिशत उत्पादन

👤 mukesh | Updated on:8 Dec 2019 11:43 AM GMT

मारुति सुजुकी इंडिया ने नवम्बर में बढ़ाया चार प्रतिशत उत्पादन

Share Post

नई दिल्ली। देश में सबसे बड़ी चारपहिया यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिय ने बीते नवम्बर माह में अपने उत्पादन में 4.33 प्रतिशत की वृद्धि की है। मारुति सुजुकी ने रविवार को नियामकीय फाइलिंग में शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नवम्बर में 1,41,834 यूनिट्स का उत्पादन किया, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 1,35,946 यूनिट्स का उत्पादन हुआ था।

ऑल्टो, नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल नवम्बर में 30,129 यूनिट्स के मुकाबले 20,06 प्रतिशत कम होकर 24,052 यूनिट रहा। हालांकि इस दौरान विटारा ब्रेज़्ज़ा, एर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन एक साल पहले की 23,038 इकाइयों की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 27,187 इकाई हो गया।

मिड-साइज़ सेडान सियाज़ ने नवम्बर में अपना आउटपुट बढ़ाकर 1,830 यूनिट कर दिया, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,460 यूनिट था। फाइलिंग में कहा गया है कि लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी का उत्पादन पिछले महीने नवम्बर 2018 में 1,797 यूनिट्स से बढ़कर 2,750 यूनिट्स हो गया।

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी ने अक्टूबर माह में अपने उत्पादन में 20.7 प्रतिशत की कटौती कर 1,19,337 यूनिट्स का उत्पादन किया था। इसी तरह, सितम्बर माह ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन को 17.48 प्रतिशत घटाकर 1,32,199 इकाई कर दिया था। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top