Home » वाणिज्य » हरा प्याज भी निकाल रहा आंसू कीमत पहुंची 60-70 रुपये किलो

हरा प्याज भी निकाल रहा आंसू कीमत पहुंची 60-70 रुपये किलो

👤 mukesh | Updated on:9 Dec 2019 5:25 AM GMT

हरा प्याज भी निकाल रहा आंसू कीमत पहुंची 60-70 रुपये किलो

Share Post

नई दिल्ली.काटते समय रुलाने वाला प्याज बगैर घर आए ही लोगों को खूब रुला रहा है. रसोई का स्वाद फीका है. प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. जो प्याज कभी 20 से 30 रुपए में मिला करता था. अब वहीं प्याज 180 रुपए का आंकड़ा भी पार कर गया है. सिर्फ प्याज ही नहीं अब हरे प्याज ने भी रुलाना शुरू कर दिया है. हरे प्याज की कीमतें भी अब आसमान छुने लगी हैं.

हाल यह है कि सेब और प्याज एक ही दर में बिक रहा है. सोमवार को बेगूसराय में प्याज का भाव 120 से 140 रुपया प्रति किलोग्राम पहुंच गया. आलम यह है कि दस रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला सागा (हरा-पत्ता सहित) वाला प्याज भी 60-70 रुपये किलो बिक रहा है. बेगूसराय में प्याज और लहसुन का भाव एक समान है. थोक प्याज कारोबारी राधे साह ने वह सामान्यतः प्रत्येक दिन करीब 100 बोरी प्याज बेचते थे. अब अधिकतम पांच बोरी प्याज बिक रही है। खुदरा दुकानदार पांच किलो प्याज खरीद कर ले जा रहे हैं. दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक नई फसल आने के बाद भाव कम होने की संभावना है.

चट्टी रोड के सब्जी व्यवसायी प्रमोद ने बताया कि पिछले साल लोकल सागा प्याज आठ से दस रुपया प्रति किलो की दर से बिकता था. वह भी 60 से 70 रुपया प्रति किलोग्राम बाजार में बिक रहा है. प्‍याज की आसमान छूती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम का कोई असर नहीं दिख रहा. देशभर में प्‍याज खुदरा में 90 से 180 रुपये किलो के भाव बिक रहा है. वहीं, राजधानी दिल्‍ली में प्‍याज 90 से 100 रुपये किलो तक मिल रहा है.

ऐसा नहीं है कि सरकार दामों पर काबू पाने की कोशिश नहीं कर रही है. सरकार लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन सरकार की सारी कोशिशे असलफ होती नजर आ रही है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार को दी गई कीमत सूची के अनुसार, गोवा की राजधानी पणजी में प्याज का खुदरा भाव 165 रुपये किलो था, जबकि देशभर में प्याज का औसत खुदरा दाम 100 रुपये प्रति किलो. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top