Home » वाणिज्य » देश का विदेशी मुद्रा भंडार 453.422 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 453.422 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

👤 mukesh | Updated on:14 Dec 2019 4:59 AM GMT

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 453.422 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

Share Post

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में छह दिसम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 2.342 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 453.422 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

इससे पूर्व सप्ताह भी विदेशी मुद्रा भंडार में दो अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और यह 2.484 अरब डॉलर बढ़कर 451.08 अरब डॉलर के बराबर हो गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में भंडार में वृद्धि मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के कारण हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 430 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.078 अरब अमरीकी डॉलर हो गया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top