Home » वाणिज्य » प्याज की कीमतों में नरमी जारी, फिर भी कई शहरों में दाम 150 रुपये के ऊपर

प्याज की कीमतों में नरमी जारी, फिर भी कई शहरों में दाम 150 रुपये के ऊपर

👤 mukesh | Updated on:14 Dec 2019 7:30 AM GMT

प्याज की कीमतों में नरमी जारी, फिर भी कई शहरों में दाम 150 रुपये के ऊपर

Share Post

नई दिल्ली. प्याज की कीमतों ने आम आदमी को जमकर रुलाया है. प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई थी कि लोगों की थाली से प्याज गायब होना शुरू हो गया था. लेकिन अब हालात सुधार रहे हैं. प्याज की कीमतें कम होना शुरू हो गई हैं. बीते दो से तीन दिनों में प्याज की कीमतों में काफी नरमी देखने को मिली है. शुक्रवार को भी प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि ये गिरावट मामूली रही है. जबकि देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 150 रुपये से ऊपर के भाव पर बना हुआ था.

उधर, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 20-72.50 रुपये प्रति किलो था, जबकि एक दिन पहले थोक भाव 22.50-75 रुपये प्रति किलो था. मंडी में प्याज की आवक 817.4 टन थी जोकि पिछले काराबारी सत्र के मुकाबले करीब 120 टन कम थी. हालांकि खुदरा प्याज दिल्ली और आसपास के इलाकों में 70-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा था.

केंद्र सरकार द्वारा अफगानिस्‍तान, तुर्की और मिस्र से आयातित प्‍याज की आवक मंडियों में बढ़ने लगी है. इससे प्याज के थोक भाव में पिछले दो दिनों से गिरावट दर्ज की गई. एशिया की सबसे बड़ी सब्‍जी मंडी आजादपुर के आढ़ती एच.एस. भल्‍ला ने गुरुवार को बताया कि विदेश से आयात प्‍याज की 10-12 गाड़ियां प्रतिदिन आ रही है.

भल्‍ला ने बताया कि 55 रुपये से लेकर 80 प्रति किलो की दर से प्‍याज बिकी है. हालांकि, कीमत में गिरावट का फायदा आम उपभोक्‍ता को तुरंत मिलता नहीं दिख रहा क्‍योंकि दिल्‍ली-एनसीआर में 'ए' ग्रेड का प्‍याज 70 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो के भाव से खुदरा बाजार में ग्राहकों को उपलब्ध है. भल्‍ला ने बताया कि प्‍याज की कीमत में आई तेजी आगे भी जारी रहेगी क्‍योंकि देशभर में बढ़ती कीमत को देखते हुए किसानों ने नई फसल तैयार होने से पहले ही मंडियों में बेचना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से प्‍याज बड़े पैमाने पर सड़ भी रहा है। दूसरी ओर आयात किए गए प्‍याज खपत के अनुपात में बहुत ही कम है.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों देश के कुछ हिस्सों में प्याज की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गई थी. दिल्ली-एनसीआर में प्याज का दाम 150 रुपये किलो तक चला गया था. बढ़ती कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक लाख टन से अधिक ज्यादा प्याज का आयात करने का फैसला किया, जिसके लिए सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने 36,000 टन प्याज का आयात करने के ऑडर्र दिए हैं. इनमें से 21 हजार टन से ज्यादा के सौदे हो चुके हैं. सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने 6,090 टन प्याज मिस्र से और 15,000 टन तुर्की से मंगाने का सौदा किया है. इसके अलावा 15 हजार टन प्याज मंगाने के लिए तीन टेंडर जारी किए गए हैं. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top