Home » वाणिज्य » सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट, रुपए के मजबूत होने सेआई गिरावट

सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट, रुपए के मजबूत होने सेआई गिरावट

👤 mukesh | Updated on:14 Dec 2019 8:11 AM GMT

सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट, रुपए के मजबूत होने सेआई गिरावट

Share Post

नई दिल्ली. दो दिन की तेजी के बाद कल यानी की बीते शुक्रवार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. रुपये में मजबूती की वजह से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये लुढ़कर 38,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई है.

सर्राफा बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना दिल्ली में 232 रुपये गिर गया. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के कारण हुआ है. रुपये की मजबूती के कारण सोने के भाव पर अतिरिक्त दबाव रहा है. रुपया कारोबार के दौरान 15 पैसे मजबूत चल रहा था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे की बढ़त में रहा. जबकि पिछले सत्र यानी की गुरुवार को दिल्ली में सोना 38,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एक तरफ जहां सोना जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. चांदी में भी सात रुपये की मामूली नरमी रही और यह 45,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 45,196 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने से चांदी में शुक्रवार को यह गिरावट देखने को मिली है. वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी के कारोबार पर नजर डाली जाये तो दोनों में मामूली तेजी रही..सोना 1,470 डॉलर प्रति औंस पर तथा चांदी 16.93 डॉलर प्रति औंस पर रही. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top