Home » वाणिज्य » लगातार दूसरे दिन कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

लगातार दूसरे दिन कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2020 5:50 AM GMT

लगातार दूसरे दिन कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

Share Post

नई दिल्ली. आज लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों से जारी बढ़ोतरी के बाद रविवार को उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली. ये राहत आज भी जारी है.

देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल कल के मुकाबले 10 पैसे और डीजल 5 पैसे सस्ता हो गया है. आज पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल के दाम 5 पैसे तक कम हुए हैं. जबकि कल यानी रविवार को पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता हुई थी. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी है कीमत?

सोमवार यानी आज 13 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल के दाम 10 पैसे घटकर 75.80 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम 6 पैसे घटकर 69.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं. मुंबई में पेट्रोल कल के मुकाबले 10 पैसे घटकर 81.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 पैसे घटकर 72.42 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. पेट्रोल की कीमत 9 पैसे घटकर 78.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 पैसे कम होकर 71.43 रुपये प्रति लीटर रह गए हैं.

चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है.पेट्रोल की कीमत 10 पैसे घटकर 78.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 6 पैसे घटकर 72.98 रुपये प्रति लीटर है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top