Home » वाणिज्य » सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिये आज के दाम

सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिये आज के दाम

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2020 5:50 AM GMT

सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिये आज के दाम

Share Post

नई दिल्ली. अमेरिका और ईरान के बीच का तनाव दिन पर दिन कम होता जा रहा है. ऐसे में निवेशकों ने एक बार फिर शेयर बाजार पर भरोसा जताना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से सोने और चांदी के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है.

सोने और चांदी ने आज अपने कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ की है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्ती नजर आ रही है और कोमेक्स पर सोना 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 139.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में भारी गिरावट दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 18 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है.

अब बात अगर कल के सोने के दामों की जाये तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये टूटकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है. जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी दिख रहा है. लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। विदेशों में कीमतों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया है.

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे–

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम-41,070 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम-40,900 रुपये

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम-47,700 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम-46,659 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई-980 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई-990 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम-30,800 रुपये (एजेंसी हिस.)

Share it
Top