Home » वाणिज्य » अब इंडिया रेटिंग्‍स ने अगले वित्‍त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर 5.5 फीसदी किया

अब इंडिया रेटिंग्‍स ने अगले वित्‍त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर 5.5 फीसदी किया

👤 Veer Arjun | Updated on:22 Jan 2020 9:01 AM GMT

अब इंडिया रेटिंग्‍स ने अगले वित्‍त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर 5.5 फीसदी किया

Share Post

नई दिल्‍ली । अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बाद इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने अगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट सिर्फ 5.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

इसके पहले आईएमएफ ने इस वित्त वर्ष 2019-20 में भारत के जीडीपी का 4.8 फीसदी और भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी विकास दर पांच फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। साथ ही अगले साल भी इसमें बहुत मामूली बढ़त का अनुमान जताया है।

उल्‍लेखनीय है कि इसके पहले पिछले साल नवम्बर महीने में फिच समूह की इस रेटिंग एजेंसी ने भारत के जीडीपी में इस वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी में 5.6 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान लगाया था। रेटिंग्‍स एजेंसी का कहना है कि पहले उसे लगता था कि अगले वित्त वर्ष में कुछ सुधार होगा लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कम निवेश मांग के दौर में उलझी दिख रही है।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अर्थशास्‍त्री सुनील सिन्हा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2020-21 में कुछ सुधार होगा लेकिन जाखिम अभी भी बना हुआ है, जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कमजोर मांग के चक्र में फंसती दिख रही है। हिस

Share it
Top