Home » वाणिज्य » सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, जानिए रेट्स

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, जानिए रेट्स

👤 mukesh | Updated on:23 Jan 2020 5:35 AM GMT

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, जानिए रेट्स

Share Post

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में सुस्ती नजर आ रही है और कोमेक्स पर सोना 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 1556.30 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

जबकि टोक्यो पर सोना सपाट स्तर पर 5,483.00 येन पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड स्पॉट 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1556 डॉलर के आस-पास नजर आर रहा है.

चांदी पर नजर डालें तो चांदी में गिरावट दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 18 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है.

जबकि चांदी टोक्यो 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 63.00 येन पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी स्पॉट 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 18 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है.

बात अब अगर सोने के कल के कारोबार की जाये तो सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने में बुधवार को 51 रुपये की गिरावट आई है.

इस गिरावट से अब राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 40,688 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते सोने के भाव में यह गिरावट देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 40,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी में बुधवार को 472 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट से अब चांदी का भाव 47,285 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. गौरतलब है कि चांदी मंगलवार को 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top