Home » वाणिज्य » शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 239 और निफ्टी में 69 प्वाइंट की तेजी

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 239 और निफ्टी में 69 प्वाइंट की तेजी

👤 mukesh | Updated on:23 Jan 2020 11:08 AM GMT

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 239 और निफ्टी में 69 प्वाइंट की तेजी

Share Post

नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है. आज बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है.कारोबारियों के मुताबिक लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस जैसे शेयरों में खरीदारी होने से बाजार में तेजी आई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी में 4 दिनों की गिरावट के बाद तेजी नजर आई है.

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 271 (0.66%) अंकों की मजबूती के साथ 41,354.14 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी 73 (0.60%) अंक की मजबूती के साथ 12,176.20 के स्तर पर बंद हुआ बाजार.

इन शेयरों में रही तेजी-

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी आई. एक्सिस बैंक के शेयर में 3% उछाल आया. लार्सन एंड टूब्रो में 2.7% बढ़त दर्ज की गई. इन्फोसिस में 1.3% और ओएनजीसी में 0.7% तेजी आई. आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी और कोटक बैंक के शेयर 0.5% से 0.8% तक चढ़े.

इन शेयरों में रही गिरावट –

बजाज ऑटो का शेयर 0.7% लुढ़क गया. पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.7-0.7 फीसदी नीचे आ गए। एशियन पेंट्स में 0.6% नुकसान देखा गया। एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.3% से 0.5% तक गिरावट दर्ज की गई.

सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी –

BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है. तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. कैपिटल गुड्स शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है.छोटे-मझोले शेयरों में आज जोरदार खरीदारी हुई है. मिडकैप इंडेक्स 259 अंक चढ़कर 18,190 पर बंद हुआ है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top