Home » वाणिज्य » कोरोनावायरस का असर, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

कोरोनावायरस का असर, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

👤 mukesh | Updated on:27 Jan 2020 11:29 AM GMT

कोरोनावायरस का असर, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Post

नई दिल्ली. शेयर बाजार में सोमवार के दिन कोरोनावायरस ने निवेशकों का मूड पूरी तरह से बिगाड़ दिया. जहां सेंसेक्स में 458 अंकों की कमजोरी देखने को मिली, वहीं निफ्टी 129 अंक गिर गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही पूरे दिन गिरावट के साथ कारोबार किया.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 458.07 (1.10%) अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी 129.25 (1.06%) अंक की गिरावट के साथ 12,119.00 के स्तर पर बंद हुआ है .

मेटल और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. निफ्टी बैंक में 400 अंकों का नुकसान देखने को मिला है. आज मेटल और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

इन शेयरों में दिखी कमजोरी–

टाटा स्टील का शेयर चार फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली. सरकारी बैंकों का इंडेक्स दो फीसदी गिर गया निफ्टी पर केवल फॉर्मा ऐसा सेक्टर रहा, जिसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. सबसे ज्यादा कमजोरी जिन शेयरों में देखने को मिली, उनमें टाटा पावर लिमिटेड (-0.30 फीसदी), सीईएसई लिमिटेड (-4.95 फीसदी), एनटीपीसी लिमिटेड (-1.20 फीसदी) शामिल हैं.

सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे. पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.25% लुढ़क गया। सिर्फ फार्मा इंडेक्स 1.47% फायदे में रहा. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top