Home » वाणिज्य » कम पैसों में खरीद सकते हैं सोना और चांदी, जानिए क्या है कीमत

कम पैसों में खरीद सकते हैं सोना और चांदी, जानिए क्या है कीमत

👤 mukesh | Updated on:13 Feb 2020 6:53 AM GMT

कम पैसों में खरीद सकते हैं सोना और चांदी, जानिए क्या है कीमत

Share Post

नई दिल्ली. सोने में आज छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है. MCX पर सोने के दाम 40500 रुपये के नीचे हैं. चीन के सीनियर मेडिकल एडवाइजर ने कहा है कि अप्रैल तक कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो जाएगा जिससे सोने को ऊपरी स्तर पर रेजिस्टेंस है.

हालांकि, इस वायरस चीन की ग्रोथ को लेकर चिंता कायम है जिससे कीमतों को निचले स्तर पर सपोर्ट है. पिछले कुछ समय से घरेलू बाजार में सोना 40 हजार के ऊपर बना हुआ है.

आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना 40,330 रुपये के स्तर को होल्ड कर सकता हैसोने का भाव एक बार फिर उछलकर 40,500-40,600 रुपये को छू सकता है. वहीं चांदी भी 45,400 रुपये के स्तर को होल्ड करके 45,700-45,850 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकती है.

अब बात अगर सोने और चांदी के कल के कारोबार की जाये तो बीते बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है. अब ग्राहकों को मंगलवार के मुकाबले कम पैसों में सोना और चांदी मिल जाएगा.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में बुधवार को 128 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,148 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.

चांदी की बात करें, तो बुधवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी में 700 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 46,360 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top